पुलिया उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग पार करते रहे, पुलिस व प्रशासन रहा नदारद

पुलिया उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग पार करते रहे, पुलिस व प्रशासन रहा नदारद

नाले में आए उफान से पानबिहार नारायणा मार्ग अवरुद्ध हुआ 1 घंटे तक वाहन फंसे रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन नदारद था।

घटिया / पानबिहार। बुधवार को तेज वर्षा से नाले में आए उफान से उज्जैन महिदपुर व्हाया कालूहैड़ा मार्ग पर 1 घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा वही देखा गया कि नाले में पुलिया के ऊपर पानी होने के बाद भी वाहन वाले खतरों से खेलते रहे पानी में अपने वाहनों को निकालते रहे। स्थानीय निवासी भरतलाल चौधरी, भूपेंद्रसिंह चौहान, महेश जयसवाल ने बताया पुलिया के ऊपर पानी होने की सूचना पुलिस चौकी पानबिहार पर करने के बाद भी वहां से सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन नदारद रहा।
 ग्रामीणों के मना करने पर भी वाहन व राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर  पुलिया से गुजरते रहे।

https://youtu.be/Un22eUSciuk