कर्पूर गौरम करुणावतारं सदा वसंतम इस सॉन्ग पर नागपुर के बैंड ने महाकाल मंदिर में अद्भुत प्रस्तुति दी 

Karpur Gauram Karunavtaram

कर्पूर गौरम करुणावतारं सदा वसंतम इस सॉन्ग पर नागपुर के बैंड ने महाकाल मंदिर में अद्भुत प्रस्तुति दी 

उज्जैन | कर्पूर गौरम करुणावतारं सदा वसंतम इस सॉन्ग पर नागपुर के बैंड ने महाकाल मंदिर में अद्भुत प्रस्तुति दी  महाकालेश्वर मंदिर में रक्षा बंधन पर्व पर महाकाल की भक्ति में लीन नागपुर के सुयोग बेंड ने अपनी प्रस्तुति देकर भगवान शिव के भजन से सभी का मन मोह लिया। बेंड ख़ास तौर पर नागपुर से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने और भगवान के चरणों में प्रस्तुति देने आया था।

सावन माह के अंतिम दिन गुरुवार को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है । इस बीच मंदिर में नागपुर से आये सुयोग बेंड के 20 सदस्यों ने भक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मंदिर में शिव भजनों की प्रस्तुति से सभी भक्तों का मन मोह लिया। करीब एक घंटे तक महाकाल मंदिर परिसर से लेकर कार्तिकेय मंडपम तक अपने मधुर बेंड से लाखो श्रद्धालुओं के बीच भक्ति के माहौल दोगुना कर दिया। नागपुर से आए बैंड के सदस्य अजय दुबे ने बताया की नागपुर से आए बैंड के सदस्यों ने मंदिर के गणेश मंडपम और मन्दिर प्रांगण में शिव भजनों की प्रस्तुति दी । वैसे तो भजनों का यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है परंतु कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं हो पाया था। बैंड के सदस्यों द्वारा जब यहां ओम नमः शिवाय और सत्यम शिवम सुंदरम के संगीत की प्रस्तुति दी तो पूरा वातावरण शिवमय हो गया । भक्तों के साथ ही मंदिर के पंडे पुजारी और पुरोहित बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

विडियो देखे --