बाबा महाकाल को टेसू के फूलों से बना रंग लगेगा बाबा के आंगन में मनेगी रंग पंचमी
Ujjain Mahakal mandir

- बाबा महाकाल के आंगन में मनेगी रंग पंचमी ।
- भस्म आरती में भगवान को चढ़ाया जाएगा रंग ।
- भक्त भी भगवान के साथ खेलेंगे होली ।
उज्जैन | बाबा महाकाल के आंगन में कल रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल भक्तों के साथ होली खेलेंगे इसके लिए प्राकृतिक कलर बनाया जा रहा है।
शहर में हर त्यौहार सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मनाया जाता है। इसी परंपरा के चलते कल रंग पंचमी का पर्व भी सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाया जाएगा। सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल को टेसू के फूलों से बना रंग अर्पित किया जाएगा इसके बाद बाबा महाकाल पंडे पुजारियों और भक्तों के साथ होली खेलेंगे और आशीर्वाद स्वरूप रंग बरसाया जाएगा। इसके लिए कलर बनाने का काम महाकाल मंदिर में चल रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि प्राकृतिक टेसू के फूलों से 500 लीटर रंग बनाया जा रहा है जिसे सुबह भस्म आरती में भगवान महाकाल को अर्पित किया जाएगा।