महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद के दामों में हुई बढ़ोतरी, 60 की बढ़ोतरी के बाद 360 प्रति किलो मिलेगा अब लड्डू प्रसाद

महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद के दामों में हुई बढ़ोतरी,  60 की बढ़ोतरी के बाद 360 प्रति किलो मिलेगा अब लड्डू प्रसाद

उज्जैन | महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद के दामों में हुई बढ़ोतरी, ₹60 की बढ़ोतरी के बाद ₹360 प्रति किलो मिलेगा अब लड्डू प्रसाद, दामों में वृद्धि का पुजारी व श्रद्धालुओं ने किया समर्थन,  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भोग प्रसाद के रूप में बेचे जाने वाला लड्डू के दामो में बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार से लड्डू के दाम बदल गए हैं ।

यहां चार अलग-अलग वजन के लड्डू पैकेट बेचे जा रहे हैं । 1 किलो लड्डू ₹360 में मिलेगा, तो वही 500 ग्राम लड्डू ₹180 में, 100 ग्राम लड्डू की कीमत ₹40 एवं 200 ग्राम लड्डू की कीमत ₹80 रखी गई है। यहां बता दें कि यह लड्डू बेसन, शुद्ध घी और ड्राई फूड मिलाकर बनाया जाता है । लड्डू बनाने का काम महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा ही किया जाता है। लड्डू बनाने की मूल लागत ₹374 आती है। बावजूद इसके ₹14 प्रति किलो नुकसान से यह लड्डू अब भी बेचा जा रहा है। लड्डू के दामों में हुई बढ़ोतरी से कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। पुजारी व भक्तों ने दामों में हुई बढ़ोतरी का समर्थन किया है। पुजारी व भक्तों का कहना है कि महंगाई के इस जमाने में यदि दाम बढ़ भी रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह बाबा महाकाल की प्रसाद है|