महाकाल मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने का मामला सामने आया

महाकाल मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने का मामला सामने आया

उज्जैन | महाकाल मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस बार ये काम किसी श्रद्धालु ने नहीं बल्कि मंदिर की सुरक्षाकर्मियों ने ही किया।

मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा KSS कंपनी के पास है। इसी में काम करने वाली महिला सुरक्षाकर्मियों के VIDEO सामने आए। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। साथ ही मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर भी बैन लगा दिया।

परिसर में वीडियो बनाने वाली दोनों महिला कर्मचारियों को सुरक्षा एजेंसी ने बर्खास्त कर दिया है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों के एंड्रॉयड मोबाइल लेकर आने पर भी बैन लगा दिया गया है।
मंदिर परिसर में डांस करने के जो दो वीडियो सामने आए हैं, वे महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैम्पस के हैं। जहां सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन फिल्मी गानों पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

14 सेकेंड और 9 सेकेंड के इन VIDEO में से एक में साल 1988 में आई मूवी 'खून भरी मांग' का सॉन्ग- जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं... प्ले हो रहा है। दूसरे में 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' का गाना- प्यार करते-करते, तुम पे मरते-मरते... दिल दे दिया... प्ले हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है। मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी KSS को दी। इस पर एजेंसी ने दोनों कर्मचारियों को हटा दिया है।