यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी, कोटा कोच कंपनी की इस बस में करीब 45 यात्री घायल हुए

यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी, कोटा कोच कंपनी की इस बस में करीब 45 यात्री घायल हुए
यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी

सतना | जिले के रहिकवारा गांव के पास आज उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी, कोटा कोच कंपनी की इस बस में करीब 45 यात्री घायल हुए है, 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद नागौद में भर्ती कराया गया है।

सतना जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिले के जसो थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिकवारा नवोदय विद्यालय के पास आज सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हुए है, वहीं 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद भेजा गया, बस कोटा कोच की है, बस में 70 यात्री सवार थे, घायलों में 6 बच्चे भी घायल हुए है, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया है, बस की रफ्तार तेज होने की वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, बहरहाल सतना जिले में बेलगाम यातायात के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन इसमें लगाम नहीं लगा पा रहा है।