सूर्य ग्रहण के पश्चात तराना के नानां महाराज गुरु मंदिर सहित शिवालयों के खुले कपाट 

सूर्य ग्रहण के पश्चात तराना के नानां महाराज गुरु मंदिर सहित शिवालयों के खुले कपाट 

सूर्य ग्रहण के पश्चात तराना के नानां महाराज गुरु मंदिर सहित शिवालयों के खुले कपाट 
नाना महाराज का स्नान करवाते हुए पंडित

सूर्य ग्रहण के पश्चात तराना के नानां महाराज मंदिर सहित शिवालयों के खुले कपाट 


तराना-सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद नाना महाराज गुरु  मंदिर का नजारा अचानक बदल गया. जैसे ही सूर्य ग्रहण खत्म हुआ वैसे ही मंदिर के पूरे परिसर को पानी से धोया गया. इसके अलावा मार्तनडेश्वर महादेव मंदिर भी मंदिर के गर्भ गृह में एक बार फिर जलाभिषेक कर शुरू किया. मंगलवार को सूर्य ग्रहण होने की वजह से देश भर के मंदिरों में कपाट बंद कर दिए गए थे पूजा-अर्चना जरूर बंद रही शाम 6:30 बजे वैसे ही नाना महाराज गुरु मंदिर  के साथ-साथ पूरे परिसर को पानी से धोकर शुद्धिकरण किया गया नाना महाराज गुरु मंदिर के पंडित पंकज दूबे द्वारा बताया गया कि आमतौर पर नाना महाराज गुरु मंदिर में केवल सुबह जी जलाभिषेक होता है  लेकिन सूर्य ग्रहण के कारण 7-30 बजे भगवान का जलाभिषेक किया गया. पूरे मंदिर की साफ-सफाई के बाद भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया. शाम को होने वाली आरती को सूर्य ग्रहण के बाद की गई. नाना महाराज गुरु मंदिर सहित नगर के शिवालयों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जरूर थोड़ी कमी देखने को मिली.