प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के नुमाइंदे लगा रहे पलीता पात्र लोग काट रहे कार्यलय के चक्कर    

जिम्म्मेदार नेता एवं अधिकारी  सोए कुंभकर्णी नीद

प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के नुमाइंदे लगा रहे पलीता पात्र लोग काट रहे कार्यलय के चक्कर    
पात्र लोग काट रहे चक्कर

प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के नुमाइंदे लगा रहे पलीता पात्र लोग काट रहे कार्यलय के चक्कर    

जिम्म्मेदार नेता एवं अधिकारी  सोए कुंभकर्णी नीद

प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए नवनिर्वाचित पार्षद सदानंद दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद  को नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई थी किंतु उक्त  जानकारी को आज दिनांक तक उपलब्ध नहीं कराया गया साथ ही आए दिन नगर परिषद में आवास  के लिए अपना दैनिक कार्य छोड़ कर नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं साथी 2-4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं 1 वर्षों पूर्व दिए जा रहे हैं आवेदन पर सेटिंग कर अधिकारी को अपात्रों का लाभ दिला रहे हैं इस संबंध में पार्षद द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिख नगर तराना में आज दिनांक तक मिले प्रधानमंत्री आवास के जांच हेतु प्रतिवेदन सौंपा है शासन सर्वे नाम से नगर परिषद द्वारा काटी गई रशीद से अधिक रुपए लेने का मामला   भी नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है शासन सर्वे की रसीद कटवाने के बाद भी हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है चुनींदा लोगों को सेटिंग द्वारा इसका लाभ भी दिया जा चुका है किंतु जवाबदार अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए है 

इनका कहना-

मध्प्रदेश शासन की तमाम योजनाएं सिर्फ कागज पर सीमित है आखिर कब आवास योजनाओं का लाभ आमजन और जरूरतमंद व्यक्ति को मिलेगा अगर मामले की सुनवाई नही होती है तो जल्द प्रतिनिधिमंडल इस संबध में जिला कलेक्टर से मिलेगा 

पार्षद सदानंन्द दीक्षित

इनका कहना-

वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद द्वारा मुझसे आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई थी मेरे द्वारा उनको बिना आरटीआई के जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी

नितिन धाकड़ आवास प्रभारी