तराना नगर में अग्रसेन जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई।।।

अग्रसेन जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई

तराना नगर में अग्रसेन जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई।।।
उपस्थित समाजजन

तराना नगर में अग्रसेन जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई।।।

तराना - नगर तराना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष छत्रपति महाराज अग्रोहा नरेश  अग्रसेन महाराज की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।।बड़ी संख्या में बच्चे , महिलाए ,पुरुष ,, समाज के आशीर्वाद दाताओ ने चल समारोह में उपस्थित होकर समाज को गरिमा प्रदान की।।ज्ञात हो की अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव नवरात्रि की एकम के दिन मनाया जाता है ।।इसके पूर्व 3 से 4 दिन तक समाज की महिला मंडल और अग्रवाल समाज के द्वारा श्री द्वारका धीश मंदिर में अनेकोनेक रंगारंग , सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते है। इसमें बच्चे महिलाए युवतियां बड़ी संख्या में भाग लेते है।।।और अपनी प्रतिभा के दम पर इनाम अर्जित करते है ।।पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम अग्रसेन महाराज जयंती के दिन महिला मंडल के द्वारा वितरित किया जाता है।।।इसके बाद तराना नगर की प्रतिभा वान अग्रवाल समाज के मेघावी छात्र का सम्मान भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।।।चल समारोह के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी की आरती की गई।।।और समाज जन द्वारा भोजन महाप्रसादि ग्रहण की गई।।।कार्यक्रम का संचालन विपिन मित्तल एवम महिला मंडल अध्यक्ष स्वाति मित्तल के द्वारा किया गया।।समाज जन द्वारा समाज की नई भूमि पर गेट निर्माण शेड निर्माण और भी प्रकार की गतिविधियों हेतु स्वेक्छिक राशि की घोषणा की गई।।जिससे समाज को एक नई दिशा मिले ।।समाज आगे बड़ सके।।।समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण जी मित्तल ने सभी समाज जन का आभार माना और कहा की सभी समाज जन का सहयोग मिल रहा है और ऐसे ही मिलता रहे।।जिससे समाज को नई दिशा मिले और नगर तराना में समाज का नाम भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो।