राष्ट्रीय साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारम्भ

तराना राष्ट्रीय साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारम्भ

राष्ट्रीय साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारम्भ
प्रसार केंद्र का शुभारम्भ

राष्ट्रीय साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारम्भ

 तराना नगर में जवाहर मार्ग स्थित आनंद जनरल स्टोर्स पर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री हिरेंद्र सिंह जी के द्वारा राष्ट्रीय साहित्य प्रसार केंद्र का शुभारंभ किया गया ।जिसका उद्देश्य आमजन को राष्ट्रीय विचारों को साहित्य के माध्यम से आगे बढ़ाना है एवं शुभअवसर पर उपहार स्वरूप साहित्य भेंट करने हेतु प्रेरित करना है।इस अवसर पर श्री योगेंद्रसिंह जी चौहान माननीय जिला संघ चालक, मनीष जी गोयल विभाग व्यवस्था प्रमुख, श्री शिवनारायण जी कोदीवाल  खंड संघचालक,
श्री पंकज जी जाला, महेंद्रसिंह जी चौहान जिला कार्यवाह,बग्गा दीदी, शैलेन्द्र जी जैन,सुशील जी डोडिया, आनंद जी पलोड़,गजेन्द्र जी पालोतरा,सौरभ जी बंसल,हरीश जी जोशी,विनोद जी   उपाध्याय (नगर कार्यवाह), मोहन जी शर्मा,सौरभ जी वाजपेयी,यश जी जोशी  एवं दुकान संचालक श्री महेन्द्र जी पाठक उपस्थित थे