अभिज्ञान स्कूल ने ध्वजारोहण कर निकाली तिरंगा यात्रा

Journalist/ Arpit Bodana (Tarana city)

अभिज्ञान स्कूल ने ध्वजारोहण कर निकाली तिरंगा यात्रा
तराना तिरंगा यात्रा

अभिज्ञान स्कूल सस्थान ने विद्यालय में ध्वजारोहण कर निकाली तिरंगा यात्रा विद्यालय की झांकी रही आकर्षण का केंद्र 

तराना | आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए मध्य प्रदेश घर-घर तिरंगा लहराने और शहर भर में तिरंगा लगाने को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसका मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व शहर के आखिरी आदमी तक पहुंचाना है.दरअसल हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के सभी निजी और शासकीय संस्थान, हर आदमी अपने-अपने स्तर पर देश की आन बान शान को लेकर अपनी कोशिशें कर रहा है वहिं तराना के अभिघान स्कूल के बच्चों द्वारा एक साथ हाथों में तिरंगा थाम देश भक्ति नारे लगाते हुए रैली स्वरूप निकलकर आमजन को जागरूक किया साथ ही विद्यालय द्वारा अद्भुत झांकी निकाली गई जिमसें बच्चे अलग अलग वेशभूषा में नजर आए उक्त झांकी आकर्षण का केंद्र रही