किसके संरक्षण में हो रही हरे-भरे वृक्षों की कटाई, गीली लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ाए एक फरार, दिखावे के नाम पर

दिखावे के नाम पर अवैध परिवहन में कार्रवाई

किसके संरक्षण में हो रही हरे-भरे वृक्षों की कटाई, गीली लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ाए एक फरार,   दिखावे के नाम पर
चित्र में लकड़ी से भरा ट्रेक्टर एवं पकड़ने वाले अधिकारी का वाहन

किसके संरक्षण में हो रही हरे-भरे वृक्षों की कटाई, गीली लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ाए एक फरार,

दिखावे के नाम पर अवैध परिवहन में कार्रवाई

तराना। तराना विधानसभा में भाजपा का वृक्ष लगाओ वर्षा लाओ का नारा मिथ्या साबित हो रहा है जल, जंगल, जमीन, के संरक्षण की बात करने वाली भाजपा के शासन में किसके संरक्षण में हरे-भरे वृक्षों की  कटाई धड़ल्ले से हो रही है।  लक्कड़ तस्करो एवं जिम्मेदारों  की सांठगांठ से हरे-भरे वृक्षों के धड़ल्ले से कटाई एवं पकड़े जाने पर, कार्रवाई के नाम पर अवैध परिवहन में छोटी मोटी कार्यवाही कर इतिश्री कर ली जाती  है और आरोपियों को सूखी लकड़ी में कार्रवाई कर जुर्माना भरवा कर बाहर निकलने का अवसर दे दिया  जाता है ताकी फिर से सांठगांठ से हरे-भरे वृक्षों की कटाई का खेल खुल्लम खुल्ला चलता रहे। 
मामला वन विभाग द्वारा लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़ने का है वन विभाग रेंजर अधिकारी आरके गौनेकर एवं वन विभाग एसडीओ अंकित जामोद ने
शनिवार को हरे-भरे वृक्षों से कटी गीली लकड़ी लकड़ी से भरे ट्रैक्टर  क्रमांक एमपी 13 एई 0716 के आरोपी खालिद शाह पिता सुल्तान शाह तराना एवं ट्रैक्टर क्रमांक 37 एए 7519 के आरोपी मोहम्मद पिता खुशी खां तराना को पकड़कर वन विभाग कार्यालय पर खड़ा किया गया बताया जा रहा है कि एक सिल्वर कलर का ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया जिसके लिए वन विभाग द्वारा तराना थाने पर आवेदन दिया गया है वन विभाग द्वारा दोनों ट्रैक्टरों ट्रालियो में 40 -41 क्विंटल लकड़ी भरी होना बताया  है। जबकि ट्रालियों में इससे भी अधिक मात्रा में हरे-भरे वृक्षों से कटी हुई लकड़ियां भरी हुई थी विभाग द्वारा केवल अवैध परिवहन में कार्यवाही की गई जबकि विधानसभा में लगातार साठगांठ से लकड़ी कटने का खेल खुल्लम-खुल्ला चल रहा है और लकड़ी तस्करों द्वारा लकड़ी काटने का अपराध बार-बार किया जा रहा है लकड़ी माफिया लकड़ी पकड़ आने पर हर बार अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से प्रकरण बनवा कर बड़ी कार्रवाई से बच जाते हैं मामले में वन विभाग एसडीओ अंकित जामोद से बात करना चाहिए लेकिन उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया ।


इनका कहना-
1- अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया है जांच के बाद एसडीओ कार्यालय भेजा जाएगा-आर.के.गोनेकर रेंजर वन विभाग तराना
 
2- वन विभाग द्वारा जो कार्यवाही की गई इसकी जानकारी ना तो मुझे है ना ही विभाग द्वारा दी गई यदि लकड़ी राजस्व की है तो वन विभाग प्रतिवेदन भेजें कार्रवाई की जाएगी- एकता जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तराना

3- विधानसभा में हरे-भरे वृक्षों की कटाई का जो खेल चल रहा है यह भाजपा सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर वाहन राजसात किया जाए-
ओम राजोरिया जिला पंचायत एवं वन समिति सदस्य उज्जैन

चित्र में -लकड़ी से भरे ट्रैक्टर