दीपावली पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार व्यापारी कर रहे अब ग्राहक का इतंजार

दीपावली पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार व्यापारी कर रहे अब ग्राहक का इतंजार

दीपावली पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार व्यापारी कर रहे अब ग्राहक का इतंजार
पटाखा दुकानें तैयार

दीपावली पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार व्यापारी कर रहे अब ग्राहक का इतंजार

तराना नगर में 5 दिवसीय  दीपोत्सव के पर्व दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह सज संवर चुका है हर तरफ ग्राहकों का इंतजार व्यापारी कर रहे है दीपावली पर्व को लेकर नगर में विभिन्न सामग्री की दुकानें सज संवर चुकी है जिनमें रंग रोगन से लेकर पशुधन सज्जा व गृह सज्जा तक की नई सामग्री से दुकानें सजी हुई है पांच दिवसीय दीपोत्सव का यह पर्व धनतेरस से प्रारंभ होगा इस दिन खरीदी का सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त माना जाता है नागरिक सोने चांदी के आभूषण वाहन बर्तन आदि चीजों की जमकर खरीदारी करते हैं साथ ही नगर में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के शोरूम पर वाहन खरीदी को लेकर भीड़ उमड़ती नजर आ रही है साथ ही वाहन विक्रेताओं द्वारा दीपावली पर्व को लेकर विशेष छूट प्रदान की गई है साथ ही बर्तन विक्रेताओं द्वारा भी धनतेरस को लेकर विशेष तैयारियां की गई वहीं सोने चांदी के आभूषण विक्रेता भी ग्राहक की पसंद के आभूषणों से दुकान सजाए हुए हैं दीपावली पर ग्रह सज्जा से लेकर पशुधन सज्जा की जाती है जिसको लेकर नगर में गृह सज्जा एवं विधूत साज सज्जा के लिए इलेक्ट्रॉनिक की दुकानो पर रंग बिरंगी लाइट की दुकान स्थानीय बस स्टेंड से लेकर तेजाजी चौक तक दुकानें सज गई है साथ ही प्रकाश उत्सव के सबसे महत्वपूर्ण साधन मिट्टी के दीपों के लिए ठेले के द्वारा संपूर्ण नगर में विक्रय किए जा रहे हैं इसके साथ ही भगवान के चित्रों की एवं रांगोली की दुकानें फुटपाथ पर लगी हुई है इस बार नगर परिषद तराना द्वारा पटाखे की दुकान स्थानीय दशहरा मैदान तिलभांडेश्वर रोड पर लगाई गई है