ग्राम मालिखेड़ी खेड़ापति सरकार में सप्तदिवसिय भागवत महापुराण में कृष्ण जन्मोस्तव हर्षोल्लास के साथ मनाया

तराना के ग्राम मालिखेड़ी में सप्तदिवसीय भागवत महापुराण का आयोजन

ग्राम मालिखेड़ी खेड़ापति सरकार में सप्तदिवसिय भागवत महापुराण में कृष्ण जन्मोस्तव हर्षोल्लास के साथ मनाया
भागवत महापुराण मालिखेड़ी

ग्राम मालिखेड़ी खेड़ापति सरकार में सप्तदिवसिय भागवत महापुराण में कृष्ण जन्मोस्तव हर्षोल्लास के साथ मनाया 

तराना |-तराना के समीपस्थ ग्राम मालिखेड़ी में खेड़ापति सरकार के आंगन में समस्त ग्रामवासी द्वारा गाँव मे अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना को लेकर सप्तदिवसिय भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है कथा ग्राम मालिखेड़ी के कथावाचक श्रीकांत नागर के मुखारविंद से की जा रही है कथा 20 अगस्त से प्रारंभ हुई जो 27 अगस्त 2022 तक दोपहर 12 से 3 बजे तक कि जा रही है कथा के तीसरे दिन कृष्ण जन्मोस्तव ग्रामीण द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान कृष्ण के भजन पर श्रोताओ जमकर थिरके   जिसमे ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे |