जगत कल्याण एवं गांव की सुख-समृद्धि को लेकर मां भवानी मंदिर बगोदा में किया हवन अनुष्ठान

तराना जगत कल्याण एवं गांव की सुख-समृद्धि को लेकर मां भवानी मंदिर बगोदा में किया हवन अनुष्ठान

जगत कल्याण एवं गांव की सुख-समृद्धि को लेकर मां भवानी मंदिर बगोदा में किया हवन अनुष्ठान
हवन करते हुए भक्तगण

जगत कल्याण एवं गांव की सुख-समृद्धि को लेकर मां भवानी मंदिर बगोदा में किया हवन अनुष्ठान

तराना:-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पंडालों में विराजित जय मां अंबे दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की प्रतिमाओं का महा आरती कर पूजन पाठ हवन आदि  किया गया तत्पश्चात नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माता का विसर्जन चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विभिन्न जल स्त्रोतों तालाब , डबरी , नदी पर भक्त मां की प्रतिमा को लेकर पहुंचे जहां महाआरती  के पश्चात  भक्तों ने  मां की प्रतिमाओं को विदाई दी गई चल समारोह में  बैंड बाजे ढोल DJ  तासे आदि की धुन पर युवा थिरकते दिख रहे थे चल समारोह में नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं नगर के वरिष्ठ भक्तजन उपस्थित थे
इसी प्रकार  जय मां भवानी मंदिर ग्राम बगोदा के दरबार मे सर्व बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतांवितो मनुष्यो मत प्रसादेेन भविष्यन्ति नः संशयः
माँ भवानी मंदिर बगोदा में नवरात्रि पर्व में चल रहे अनुष्ठान के अंतर्गत इस मंत्र से सम्पुटित पाठ से हवन कार्य किया गया जिससे गांव में किसी प्रकार की बाधा ना आये व् सभी की मनोकामना पूर्ण हो व देश में सुख सम्रद्धि प्राप्त हो  इस पावन पर्व पर पूरे गांव वासियो ने माता जी की आराधना कर यह प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा समस्त ग्राम वासियों द्वारा नवरात्रि के 9 दिनों तक मां भवानी के मंदिर पर रात्रि 8 से 10 बजे तक रोज एक एक यजमान जोड़े से बैठे और हवन पर आहुतियां दी गई जिसमें गांव के पटेल एवं वरिष्ठ समाजसेवियो ने जगत कल्याण हेतु 9 दिनों तक मां की आराधना कर हवन में आहुतियां दी गई,इसी कड़ी मे नवरात्रि के अंतिम दिन महा नवमी की रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक हवन अनुष्ठान किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में भारतीय सैनिक अनिल पटेल ने सपत्नीक जोड़े से हवन पर बैठे साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुलाल  चांदना कमलसिंह अंसल पत्रकार शिवनारायण चांदना भी हवन पर बैठे और हवन मे जगत कल्याण एवं गांव की सुख समृद्धि की कामना को लेकर आहुतियां दी गई नो दिनो तक समस्त गांव वासी मां भवानी के मंदिर पर उपस्थित होकर मां की आराधना कर महा आरती में प्रभुलाल चांदना , बाबूलाल पटेल , लाड़सिंह चांदना , जीवनसिंह आंजना , उपसरपंच अंबाराम चांदना , अध्यापक देवीसिंह सुनानिया , मांगीलाल आर्य , सरपंच छगनलाल मालवीय , सूरज चांदना , दयाराम चांदना ,गोपाल आंजना , चंदरसिंह चांदना ,कमलसिंह चांदना , राकेश चांदना , आत्माराम चांदना,  नाथूसिंह चांदना , पंच प्रतिनिधि इंदरसिंह चांदना आदि समाज जन सम्मिलित हुए महा आरती मंदिर पुजारी बाबूलाल व्यास करंज वाले ने संपन्न करवाई हवन अनुष्ठान (पञ्चाङ्गकर्ता पूज्य गुरुदेव श्री आनंदशंकर जी व्यास ) के शिष्य पँ. सुमित व्यास करंज वाले द्वारा यज्ञ कार्य सम्पन्न करवाया गया  साथ हि  ग्राम बगोदा में पंडालो में विराजित मां दुर्गा का पूजन पाठ हवन आदि करके माता का चल समारोह ढोल धमाके डिजे साउंड के साथ पूरे गांव में  भ्रमण करते हुए गांव से बाहर डबरी पर पहुंचा  जहां माता की  महा आरती की गई  उसके पश्चात  जय मां अंबे की प्रतिमाओं  का विसर्जन किया  तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर गांव के समस्त देवी देवताओं के पुजारी एवं समस्त ग्रामवासी  महिला पुरुष बच्चे  उपस्थित थे।