मक्सी मार्ग के दोनता डिंगरोदा के समीप सड़क हादसा 4 की मौत 1 दर्जन से अधिक घायल

4 की मौत 1 दर्जन से अधिक घायल तराना एसडीएम तहसीलदार मौके पर

मक्सी मार्ग के दोनता डिंगरोदा के समीप सड़क हादसा 4 की मौत 1 दर्जन से अधिक घायल
घटना स्थल पर एसडीएम तहसीलदार
  • उज्जैन मक्सी मार्ग के दोनता डिंगरोदा के समीप भीषण सड़क हादसा 
  • 4 की मौत 1 दर्जन से अधिक घायल 

उज्जैन | मक्सी मार्ग के दोनता डिंगरोदा के समीप उत्तरप्रदेश से गुजरात की और जा रही बस की टक्कर सोयाबीन की चुरी से भरे ट्रक से आमने सामने भिड़त हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परचखे उड़ गए बस में सवार 3 यात्रियों की मौत मौके पर गो गई वहिं 1 यात्री की मौत इलाज के दौरान हुई 15 से अधिक यात्रियों को उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है वही कुछ यात्रियों का शाजापुर रेफर किया गया है घटना की जानकारी लगते ही तराना एसडीएम राजेश बौरासी, तहसीलदार डीके वर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुचा एवं घटना स्थल का जायजा लिया |

विडियो न्यूज़ देखे --