नगर निगम का ऑनलाइन पद्धति का झूला व्यापारी ने करा विरोध

नगर निगम का ऑनलाइन पद्धति का झूला व्यापारी ने करा विरोध

उज्जैन। कार्तिक मेला व्यापारियों ने किया ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया का विरोध कहा ऑनलाइन प्रक्रिया से लुट खसोट व भ्रष्टाचार बढ़ेगा और इसका प्रभाव आम जनता पर भी पड़ेगा।

उज्जैन मे कार्तिक मेला लगने वाला है उसको लेकर कार्तिक मेले झूला हुआ दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया का विरोध किया है और मीडिया से चर्चा कर जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही प्रशासन ने हम लोगों से ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 2 लाख के आसपास की रकम जमा करवा ली है तो फिर अब ऑनलाइन प्रक्रिया करने का क्या उद्देश्य है यदि ऑनलाइन आबंटन प्रक्रिया  की जाती है तो इससे लुट खसोट व भ्रष्टाचार बढ़ेगा और इसका असर सीधा मेले में आने वाले व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता पर भी पड़ेगा वैसे ही झूले के रेट₹70 के आसपास हो गए हैं और यदि ऑनलाइन प्रक्रिया की जाती है तो इसके रेट बढ़ाकर 100 से 150 रुपए तक हो जाएंगे वैसे भी चुनाव के आचार संहिता को चलते हुए मेला लेट हो चुका है और यदि ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ होती है तो यह अपनी समय सीमा में पूर्ण नहीं हो पाएगा जिसकी शिकायत हम लोगों ने भोपाल निर्वाचन आयुक्त व जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी को 16 नवंबर 2023 को अपनी आपत्ति एवं विरोध दर्ज कर चुके हैं यहां पर मेले में व्यापारी लगभग 60 से 70 वर्षों से झूले व दुकान लगाते आ रहे हैं जींस प्रशासन द्वारा तीन गुना कर दो लाख रुपए गया है फिर ऑनलाइन प्रक्रिया का क्या उद्देश्य रह जाता है।