Live CCTV बाइक चोरी करते युवक पकड़ाया, गांव वालों ने सबक सिखाया CCTV

Live CCTV बाइक चोरी करते युवक पकड़ाया, गांव वालों ने सबक सिखाया CCTV

उज्जैन उन्हेल थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी बड़ी,

क्षेत्र की जनता का पुलिस पर से उठा विश्वास,

आम जनता की जागरूकता ने दो पहिया वाहन चोर को पकड़ा,

जनता ने 5 किलोमीटर पीछा कर खेत में भागते हुए चोर को धर दबोचा

एंकर- उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोरों का बोलबाला बढ़ गया है जिसके चलते विगत कई दिनों में दो दर्जन के लगभग वाहन चोरी हो चुके हैं जिसको लेकर जनता में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति काफी आक्रोशित देखा गया है रविवार की सुबह उन्हेल के सरकारी हॉस्पिटल के पीछे दिनदहाड़े बाइक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को लोगों की जागरूकता के चलते भागते हुए पकड़ा। 

वीओ- सुबह करीब 10:30 बजे चोर द्वारा एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है वही फरियादी अपने वाहन की चोरी होते देख हल्ला मचाया जिसके चलते राहगीरों की मदद से वाहन चोर को देखा गया जिस पर वाहन चोर के पीछे दर्जनों गाड़ियां दौड़ पड़ी जिसके चलते उन्हेल से बेड़ावन की ओर लगभग 5 किलोमीटर तक चोर भागता रहा वही उन्हेल के लोगों द्वारा बेड़ावन में भी गाड़ी चोरी की घटना को लेकर सूचना कर दी गई थी जिसके चलते बेड़ावन के लोग भी सतर्क हो गए थे वही चोर ने जब बेड़ावन में लोगों की भीड़ देखी तब उसने गाड़ी को यू-टर्न करते हुए पुनः उन्हेल की तरफ मोड़ दिया इसके बाद बेड़ावन व उन्हेल के लोगों द्वारा उसे खेतों में भागने के दौरान पकड़कर अच्छी खासी धुनाई कर दी। जिसके पश्चात लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल चोर को पुलिस थाने पूछताछ के लिए लाया गया। तो वही आक्रोशित जनता ने पुलिस चोर को उनके हवाले करने की बात कही क्योंकि आमजन को विगत दिनों हुई वाहन चोरी में किसी प्रकार की कार्रवाई नजर नहीं आ रही थी जिसको लेकर अब आमजन को पुलिस से विश्वास उठ गया है वही पुलिस के सामने ही लोग यह कहते भी नजर आए कि आप चंद रुपयों के चलते इस मामले को फिर से रफा-दफा कर दोगे इसलिए आप इससे पूछताछ करने की बजाय हमें शोप दीजिए ताकि हम विगत दिनों हुए सभी गाड़ियों के बारे में पूछताछ कर सकें। आपको बता दे विगत कई दिनों से उन्हेल थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन गाड़ियां चोरी होने की घटनाएं सामने आई है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया है तो वही उन्हेंल के आसपास के क्षेत्रों में कई लोग तंबू लगाए डेरा डाले हुवे है जिनको लेकर अभी तक पुलिस ने कोई तस्दीक नही की जबकि इन डेरो में मौजूद लोग ओर इनकी गतिविधि संदिग्ध जान पड़ती है।

विडियो न्यूज़ देखे ---