उन्हेल में तेज हवा के साथ हुई बारिश

उन्हेल में तेज हवा के साथ हुई बारिश

उन्हेल। सोमवार दोपहर को आसमान में बादलों का जमघट लगना शुरू हुआ और शाम होते होते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो किसानों के चेहरे मायूस हो गए  आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के साथ मक्के के आकार के ओले गिरे।


    उन्हेल नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई थी जिसमें गेहूं की फसल को नुकसान काफी हुआ था परंतु रविवार को मौसम साफ होने से ऐसा लग रहा था कि अब बारिश नहीं होगी परंतु सोमवार दोपहर को आसमान में बादलों का जमघट लगना शुरू और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई यह सिलसिला उन्हेल क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई जिसमें ग्राम राजोटा, चंबल पालिया, उन्हेल स्टेशन, करौंदिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में हुई तो वही ग्राम राजोटा के क्षेत्र में मक्के के आकार के ओले भी गिरे इस बेमौसम बारिश से किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि गेहूं की फसल अब पक कर तैयार है तो कुछ क्षेत्रों में गेहूं कटाई का काम जोरों पर चल रहा है ऐसे में बारिश के इस आफत से किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है।