उज्जैन पुलिस की त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक जारी

उज्जैन पुलिस की त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों के  खिलाफ  सर्जिकल स्ट्राईक जारी

उज्जैन। आगामी होली पर्व के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस ने रात 10.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में काम्बिंग गश्त कर वारंटियों की धरपकड़ की। एएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में हुई काम्बिंग गश्त के पूर्व सभी थानों के प्रभारियों को पुलिस जवानों के साथ पुलिस लाइन में एकत्रित किया गया।तीनों अफसरों को मिलाकर शहर के विभिन्न थानों और डीआरपी के पुलिस जवानों को मिलाकर कुल 251 पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न वाहनों में रात 10.30 बजे से काम्बिंग गश्त शुरू की गई। थानों के रिकार्डेड बदमाशों के अलावा फरार वारंटियों, जिलाबदर की तलाश में पुलिस टीमों ने उनके घरों पर दबिशें दीं और हिरासत में लेकर थानों की लॉकअप तक पहुंचाया। रात भर चली पुलिस की काम्बिंग गश्त में कुल 195 बदमाश हिरासत में आये हैं जिनमें 133 वारंट तामिल और गिरफ्तारी हुई है, 60 स्थायी वारंट तामिल हुए हैं तथा दो जिलाबदर बदमाश भी घर से पकड़ाये हैं। पर्वों के दौरान हंगामा, हुड़दंग और लड़ाई मारपीट करने वाले आदतन बदमाशों को पुलिस ने बीती रात सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अफसरों का कहना है कि शहर के लोग शांति और सौहाद्र्र से पर्व मनाएं और कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसी के चलते रात भर काम्बिंग गश्त कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।