करोड़ों की योजना अमृत टू में उतरेगी धरातल पर नगर परिषद ने मीडिया से मांगे नगर विकास पर सुझाव

करोड़ों की योजना अमृत टू में उतरेगी धरातल पर नगर परिषद ने मीडिया से मांगे नगर विकास पर सुझाव
  • करोड़ों की योजना अमृत टू में उतरेगी धरातल पर नगर परिषद ने मीडिया से मांगे नगर विकास पर सुझाव
  • मूलभूत समस्या पर परिषद करे काम
  • मीडिया से हर तीन-चार माह में परिषद करती रहेगी बैठक


उन्हेल l केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अमृत योजना के तहत उन्हेल नगर परिषद को दो पेयजल टंकी तथा पाइपलाइन की लगभग 7 करोड़ की योजना स्वीकृति सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयास से मिली है योजना को अंतिम रूप देने का काम नगर परिषद द्वारा शुरू कर दिया गया है इसी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय सहित पार्षद गोविंद नांदेड़ द्वारकाधीश सोनी योगेश यति राजकुमार जैन चंद्र लाल चौहान मयूर जैन की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष ने योजना को लेकर मीडिया से चर्चा की और योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया इसके अलावा नगर में विकास को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसके लिए अध्यक्ष ने मीडिया से आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह की बैठक आपके और हमारे बीच होती रहेगी जिससे चौथे स्तंभ के अनुभव का लाभ इस परिषद को मिलता रहे और समस्या से हम भी रूबरू होते रहे सबसे ज्यादा मामला मूलभूत समस्याओं को लेकर मीडिया ने अध्यक्ष और मौजूदा पार्षद गणों के समक्ष रखा जिससे अध्यक्ष ने नोट कर संपूर्ण जानकारी से मुख्य नगर परिषद अधिकारी को अवगत कराते हुए इस पर काम करने के निर्देश जारी किए हैं

योजना मैं वंचित क्षेत्र को जोड़ा जाएगा

अमृत दो योजना के तहत टंकी तथा पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा उसके लिए परिषद ने जो कार्य योजना बनाई है जिसमें जो छेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है तथा जिस क्षेत्र में पाइप लाइन नहीं है उन्हें इससे जोड़कर पेयजल आपूर्ति करने की कार्य योजना बनाई गई है इसके लिए सर्वे भी कराया जा रहा है

सफाई व स्ट्रीट लाइट बड़ी समस्या

मीडिया ने नगर परिषद के सामने सबसे प्रमुख मुद्दा नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है इसके लिए अलग-अलग जानकारियां दी गई वही नगर परिषद की कचरा गाड़ी कई क्षेत्र में तथा कुछ लाइनों में पूर्व की तुलना वर्तमान में नहीं पहुंच रही है इस प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं मुख्य नगर परिषद अधिकारी व संबंधित पार्षद के साथ प्रभात निरीक्षण के तहत अवलोकन किया जाएगा तथा जनता से सीधा संवाद होगा उन्हेल नगर के 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या बढ़ती जा रही है काम तो चल रहा है पर उसकी गति काफी धीमी है इस पर भी काम करने का आश्वासन दिया गया है

आवारा सांड मचा रहे हैं आतंक

मीडिया ने परिषद के समक्ष मुख्य समस्या नगर के अंदर आवारा सांड की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इस बारे में बताया गया कि नागदा और महिदपुर क्षेत्र से सांड लाकर छोड़े जा रहे हैं जिसके चलते आए दिन उनकी लड़ाई हो में जनता की जान आफत में फंस जाती है और यह समस्या किसी दिन बड़ा हादसा करेगी तभी उन्हेल की जनता उग्र हो जाएगी इस पर भी काम करने का भरोसा दिलाया गया है

एक दल के दो अध्यक्ष पर विचारों में अंतर

नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया को प्रमुखता पर रखा है और खट्टे मीठे अनुभव को साझा करने के लिए भी कहा है तथा आगामी कार्य योजना के लिए मीडिया को सेतु बनने का आह्वान किया है यह अध्यक्ष की दूरगामी सोच है पर कुछ दिन पूर्व भाजपा के जिला दीपावली मिलन समारोह में भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से आमंत्रण में दूरियां बनाई थी तब खुद जिलाध्यक्ष को व्यवस्था संभालना पड़ी थी तब संपूर्ण मीडिया आयोजन में नहीं पहुंचा था इसकी चर्चा बैठक में रही एक अध्यक्ष सेतु का काम कर रहा है और दूसरा अध्यक्ष मीडिया से दूरी बना रहा है