भगवा मय हुवा सम्पूर्ण नगर, श्रीराम सेना के आव्हान पर भव्य यात्रा का हुवा आयोजन 

भगवा मय हुवा सम्पूर्ण नगर, श्रीराम सेना के आव्हान पर भव्य यात्रा का हुवा आयोजन 

भगवा मय हुवा सम्पूर्ण नगर, श्रीराम सेना के आव्हान पर भव्य यात्रा का हुवा आयोजन 
“संत समाज का आव्हान जातियों में नहीं बटेगा हिन्दू समाज, समरसता के साथ एक ध्वज के नीचे दिखे समस्त सनातनी ” 


उन्हेल l उन्हेल नगर के लिए बुधवार का दिवस स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया, हजारो की संख्या में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले अखंड भारत की कल्पना के साथ प्रभु श्रीराम के नारों की गूंज के मध्य हिन्दू नववर्ष चेत्र शुक्ल प्रदीपदा गुड़ीपड़वा के पावन अवसर पर श्रीराम सेना के आव्हान पर नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई l गौरतलब है की पिछले कई दिनों से श्रीराम सेना के सेनानियों द्वारा नगर में इस आयोजन को लेकर तैयारिया चल रही थी सम्पूर्ण नगर को भगवामय बनाने के लिए लगे कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज के साथ नगर के समस्त समाजजन, प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियो, वरिष्ठ नागरिको के सहयोग और अपील तथा प्रत्येक राजनितिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यात्रा का भव्य मूर्त रूप दिया l इस प्रकार का आयोजन नगर में प्रथम बार किया गया और एतिहासिक आयोजन में सम्पूर्ण जनमानस ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दी l  
आयोजन में अतिथि के रूप में कार्न्तिकारी संत गुरुदेव स्वास्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश्पुरी महाराज तथा राष्ट्रीय क्रांतिकारी कथावाचक आचार्य रामस्वरूप ब्रम्हचारी रहे l अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया हिन्दू समाज कोप एक होने की आवशयकता है साथ ही समाज को जातियों में बटकर नहीं अपितु सभी को साथ लेकर राष्ट्र को आगे बढ़ाना है ताकि वसुदेव कुटुंभकम का अर्थ चरितार्थ हो सके l उदाहरण देकर उन्होंने समझाया की जिस प्रकार हिन्दू समाज एक हुवा उसका प्रतिफल भी मिलता नजर आ रहा है जैसे धरा 370 तथा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर इत्यादि आगे उन्होंने बताया की ऐसे ही हमें साथ रहना है जिससे भारत विश्व गुरु बन सके और विश्व का मार्ग दर्शन कर सके उन्होंने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से गो माता को राष्ट्रिय पशु घोषित करने की मांग हमें करना चाहिए l श्रीराम सेना के माध्यम से समस्त हिन्दू समाजजनो के लिए एक सन्देश दिया जिसमे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले भिन्न भिन्न समुदाय के हिंदूजन एक के सदेश के साथ सामाजिक समरसता के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया, जहा पर सभी जाति समाजों के लोग एक उद्देश्य और एक लक्ष्य के लिए एकसाथ यात्रा में चलें l हजारो की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय नगर के प्रमुख मार्गो पर धर्म के प्रचार की भावना को अपने मन में केन्द्रित करते हुवे शोभायात्रा के रूप में निकले, अति आनंदित एवं उत्साहित होकर प्रभु श्रीराम की भक्ति में झूमते गाते नगर भ्रमण किया शोभायात्रा में झाकी जिसमे नन्हे मुन्ने बालक बालिकाए भारत माता, भगत सिह, स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई और शिवाजी नगर बनकर यात्रा की शोभा बढाई में भी उत्साह का माहोल था अपनी पलक पावडे बिछाए आम जनमानस यात्रा के स्वागत के लिए आततुर दिखे नगर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया l शोभायात्रा विश्राम के पश्चात लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर के समीप सूर्य मुखी हनुमान जी की आरती की गई श्रीराम संस्था के सभी सदस्यों नगर के समस्त बढ़ चढ़ कर लाभ लेने वाले हजारो सनातनियों साथ भव्य आयोजन को तन,मन, धन से सफल बनाने के लिए नगर के समस्त समाजजन, प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियो, वरिष्ठ नागरिको, राजनितिक और सामाजिक संस्थाओं, प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया प्रेस क्लब, प्रेस फोरम के पत्रकारगणों को धन्यवाद प्रेषित किया और ह्र्दय से आभार माना l