मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन के बाद उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय अपनी टीम के साथ सड़कों पर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन के बाद उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय अपनी टीम के साथ सड़कों पर

आरटीओ का अनूठा प्रयास


उज्जैन | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन के बाद उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे संतोष मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं जनवरी माह में जो सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है उसके साथ ही एक सप्ताह के लिए ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो नियमों का पालन करते हैं उनका सम्मान करें और जो नियमों की अवहेलना करते हैं उनको समझाईश। इसी क्रम में आज 11 जनवरी को पहले दिन सड़कों पर हम उतरे है और नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर सम्मान किया वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाईश। यह सप्ताह भर अभियान जारी रहेगा।

अक्सर आपने पुलिस और आरटीओ को चालानी कार्रवाई करते हुए देखा होगा परंतु उज्जैन में आज नजारा कुछ और देखने को मिला उज्जैन आरटीओ देवास रोड स्थित आरटीओ चौराहा पर फूल लेकर हाथों में खड़े हुए यहां पर उन्होंने जिन लोगों ने हेलमेट पेन रखा था उन्हें गुलाब भेंट कर सम्मान किया और समझाइश दी जिन गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं थी उन लोगों को डांट फटकार भी लगे और समझाइए देकर छोड़ा।

आरटीओ संतोष मालवीय ने अधीक जानकारी देते हुए बताया कि! जनवरी माह सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता हैं इस बार 11 से 17 जनवरी तक हमारे गृह जिले के मुख्यमंत्री ने नवाचार किया है सप्ताह भर का कैलेंडर जारी कर। इस कैलेंडर के अनुसार गर्ल्स कॉलेज में जा जाकर उनके लाइसेंस बनवाना, सड़क पर जो लोग यातयात के नियमो का पालन कर रहे है, हेलमेट लगा रहे है, सभी डॉक्यूमेंट लेकर चल रहे है उनको हम शुभकामनाएं संदेश दे रहे है शाबाशी दे रहे है आज पहला दिन था हमारा। जो नियम का पालन नहीं कर रहे उन्हें समझाईश से रहे है निवेदन कर रहे है कि हैलमेट लगाए नियमो का पालन करें।