मंत्री बोले: विपत्ति में देवदूत बनेंगे आपदा मित्र, आपदा मित्र योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ

मंत्री बोले: विपत्ति में देवदूत बनेंगे आपदा मित्र, आपदा मित्र योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ

होमगार्ड लाइन में 20 लाख की लागत से बनेगी योग भवन और ओपन जिम

मंत्री बोले: विपत्ति में देवदूत बनेंगे आपदा मित्र, आपदा मित्र योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ

उज्जैन। देवास रोड़ स्थित होमगार्ड लाइन में शुक्रवार सुबह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 लाख रूपए से बनने वाले योग भवन और ओपन जिम का भूमि पूजन किया। इसी के साथ भारत सरकार के एनडीएमए द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हो गया। 


मंत्री डॉ यादव ने आपदा मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान ना करें कि कोई विपदा नहीं आए लेकिन ऐसी परिस्थिति मे विपत्ति में देवदूत बनेंगे आपदा मित्र। मंत्री डॉ. यादव ने होमगार्ड के रेस्क्यू उपकरणों का भी अवलोकन किया। जिला सेनानी संतोष जाट ने बताया कि 150 आपदा मित्रों को बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के लिए फर्स्ट रिस्पोंसर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हें भूकंप, आगजनी, सर्फेस वाटर रेस्क्यू, मेडिकल फर्स्ट रिस्पोंडर का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।

वीडियो न्यूज़ --