महापोर बंगले पर हुई एमआईसी की बैठक, 93 करोड़ रुपए के नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

महापोर बंगले पर हुई एमआईसी की बैठक, 93 करोड़ रुपए के नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

फ्रीगंज स्थित महापोर बंगले पर हुई एमआईसी की बैठक, 93 करोड़ रुपए के नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी,

उज्जैन की शिप्रा नदी के पानी को शुद्ध और प्रदूषण रहित रखने के लिए 93 करोड़ के नमामि गंगे प्रोजेक्ट को एमआईसी ने भी हरी झंडी दे दी है। इसे अब निगम परिषद में रखा जाएगा। परिषद में पास होने पर आगे की प्रक्रिया हो सकेगी। बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न प्रस्तावों को रखा गया। प्रमुख रूप से नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर मंथन कर इसे स्वीकृति देने का संकेत मिला है। बैठक में निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह सहित एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, सत्यनारायण चौहान, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गा चौधरी आदि उपस्थित थे।

वीडियो न्यूज़ देखें --