उज्जैन से भानपुर जा रही बस हुई असंतुलित, चार से पांच दो पहिया वाहन पर को पर बस चढ़ी

उज्जैन से भानपुर जा रही बस हुई असंतुलित, चार से पांच दो पहिया वाहन पर को पर बस चढ़ी

उज्जैन से भानपुर जा रही बस हुई असंतुलित 

रोड किनारे खड़ी गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

दुर्घटना में एक महिला को आई मामूली चोट

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई

दुर्गा बस सर्विस की है बस

घटना के बाद ड्राइवर मौके से हुआ फरार

चिमनगंज थाना क्षेत्र का मामला

दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल

बस की स्पीड स्लो थी नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा।

आगर रोड पर चिमनगंज मंडी गेट के पास ओवरलोड बस का ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे खड़े चार वाहन हुई क्षतिग्रस्त, एक महिला के पैर में आई चोट, घटना का सीसीटीवी आया सामने,


उज्जैन । थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। दरअसल यहां एक ओवरलोड बस ने ब्रेक फेल होने के कारण फुटपाथ पर खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। खास बात तो यह है कि फुटपाथ पर एक वाहन के पास में महिला भी खड़ी हुई थी। वह भी बस के चपेट में आ गई। महिला का नाम कृष्णा बताया जा रहा है । जिसके पैर फैक्चर हुए हैं। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि बस का नंबर MP-70-P-0151 है। जिस पर दुर्गा ट्रेवल्स से लिखा हुआ है। बस देवास गेट बस स्टैंड से घटिया घोसला की ओर जा रही थी। हादसे में चार बाइक चपेट में आई है जो कि क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही की किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बस रुक गई। वरना कई लोगों की मौत हो सकती थी।

वीडियो न्यूज़ देखें --