फाजलपूरा क्षेत्र में जलने गम्भीर युवक की मौत के मामले में , परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कंट्रोल रूम का किया घेराव, धरने पर बैठे

फाजलपूरा क्षेत्र में जलने गम्भीर युवक की मौत के मामले में , परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कंट्रोल रूम का किया घेराव, धरने पर बैठे

युवक के जलने की घटना ने तूल पकड़ा पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करा परिजनों ने

उज्जैन | फाजलपूरा क्षेत्र में जलने गम्भीर युवक की उपचार के दौरान मौत, घटना का आया सीसीटीवी, एसपी ने कहा बारीकी से होगी जांच, फाजलपुरा क्षेत्र में 1 दिन पहले रात्रि को आसिफ नामक युवक का जलने का वीडियो सामने आया था । आसिफ बीच सड़क पर कह रहा था कि मुझे अस्पताल ले चलो, पुलिस वालों ने आग लगाई है, घटना के बाद आसिफ को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि आसिफ अपने हाथ में कोई बॉटल लेकर जा रहा है और फिर अचानक से फाजलपुरा में सुलभ शौचालय के पास जलता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि बहुत बारीकी से जांच की जा रही है। दरअसल मामला लोकायुक्त से जुड़ा हुआ है इसलिए हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।

गांधीनगर निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कंट्रोल रूम का किया घेराव, धरने पर बैठे,

उज्जैन के फाजलपुरा क्षेत्र में 1 दिन पहले रात्रि को आसिफ नामक एक युवक का जलने का वीडियो सामने आया था। घटना के बाद आसिफ को जिला चिकित्सालय से इंदौर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विरोध स्वरूप परिजनों ने रविवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर लिया। परिजनों का आरोप है कि आसिफ को जलाकर मारा गया है। जलाने वाले खुद पुलिसकर्मी है । दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो। पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। धरना देने वाले लोगों का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो 1 दिन बाद फिर आएंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।