ओंकारेश्वर में नर्मदा की लहरों में फंसे कई श्रद्धालु, सभी का रेस्क्यू करा गया

ओंकारेश्वर में नर्मदा की लहरों में फंसे कई श्रद्धालु, सभी का रेस्क्यू करा गया

ओंकारेश्वर में नागर घाट के पास अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से वहां मौजूद लोगों के बीच खलबली मच गई। जलस्तर बढ़ता देख नहा रहे लोग घाट की ओर भागने लगे। वहीं, नदी के बीच नहा रहे 10 से 12 युवक बाहर आने की बजाय चट्टान पर खड़े हो गए, जिसके कारण वह वहीं फंसे रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मांधाता थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन और तहसीलदार उदय मंडलोई ने चट्टान पर फंसे युवकों का रेस्क्यू करवाया।

सभी को सुरक्षित निकाला गया

बता दें कि इन 12 युवकों में से छह युवक और पांच युवक बताए जा रहे है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि ये सभी युवक चट्टान पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। मांधाता थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि चानक बढ़ने से अफरातफरी मच गई। उन्होंने कहा कि, एनएचडीसी द्वारा हर दिन बिजली उत्पादन के लिए टरबाइन चलाकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण नर्मदा का जलस्तर ऊपर आ गया। टरबाइन शुरू करने से पहले एक सायरन बजाया गया था, ताकि लोग नदी से बाहर जा सके। हालांकि, किसी भी युवकों ने सायरन बजने पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है |

विडियो न्यूज़ देखे ---