बीच सड़क जिंदा जला युवक , फाजलपुरा क्षेत्र में कान्हा परिसर के सामने

बीच सड़क जिंदा जला युवक , फाजलपुरा क्षेत्र में कान्हा परिसर के सामने

उज्जैन | फाजलपुरा में कान्हा परिसर के सामने आसिफ पेंटर नामक शख्स ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से इंदौर रेफर किया गया,
उपचार के दौरान इंदौर में मौत,

उज्जैन के फाजलपुरा क्षेत्र में कान्हा परिसर के सामने आसिफ पेंटर नामक एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। आसिफ गांधीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। आग लगाने के बाद वह सड़क पर आ गया और अस्पताल ले जाने की गुहार लगाने लगा। इसके साथ ही वह कह रहा था कि उसे पुलिस वालों ने आग लगाई है। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया। खास बात तो यह है कि आसिफ को 3 दिन पहले चिमनगंज थाने में रिश्वत मामले में पकड़े गए आरक्षक रवि कुशवाह के साथ आरोपी बनाया गया है । आरोप था कि आरक्षक ने रिश्वत के रुपए आसिफ को देकर भगा दिया है। हालांकि आगजनी का यह पूरा मामला अभी संदिग्ध बताया जा रहा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आसिफ पेंटर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

पूरी घटना उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र की है यहां एक बेकाबू कार ने अपने दोस्त के साथ खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक दूर फिका गया और सिर के बल नाली में जा गिरा। इसके बाद से बेहोश ही है। उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोमा में चला गया है। बताया जा रहा है कि जिसकी कार से टक्कर लगी वो युवक ड्राइविंग सीख रहा था। इस दौरान एक अन्य युवक भी उसके साथ था।
दोस्त से बात कर रहा था युवक और कार ने टक्कर मार दी |


घटना बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12.15 बजे खालिक पिता अब्दुल रहमान अपने दोस्त के साथ गुदरी चौराहे पर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहा था। इस दौरान पटनी बाजार की ओर से सफेद रंग की इको कार आई। चालक कार को तेज गति से चलाकर लाया और खालिक व उसके दोस्त को टक्कर मार दी। खालिक उछलकर नाली में जा गिरा। सिर, मुंह, नाक और पीठ में चोट लगने से वहीं बेहोश हो गया। उसे आसपास लोगों ने तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार चलाने वाले का नाम आमिर भाई बड़वा वाला (25) है। थाना महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसमें पता लगा है की कार चलाने वाले के पास नहीं था लाइसेंस। वही थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि टक्कर का वीडियो आज ही मिला है, इसलिए अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। कार आरोपी युवक के पिता के नाम पर दर्ज है। युवक के पास लाइसेंस भी नहीं है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।