विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने ₹3000 लेते रंगे हाथों ट्रेप किया

विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने ₹3000 लेते रंगे हाथों ट्रेप किया
  • उज्जैन विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने ₹3000 लेते रंगे हाथों ट्रेप किया,
  • तबादला कराने को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत,
  • सहायक यंत्री प्राणेश कुमार को किया गया ट्रेप,
  • फरियादी अरुण चौहान मोहनपुरा ग्रिड से चंदूखेडी ग्रिड आना चाहता था,
  • सहायक यंत्री ने ₹10000 रिश्वत की मांग की थी ₹3000 में बनी बात,
  • एमपीईबी के मक्सी रोड स्थित मुख्य कार्यालय पर हुई ट्रेप कि कार्रवाई,

उज्जैन | लोकायुक्त ने उज्जैन मक्सी रोड स्थित बिजली दफ्तर के कार्यालय में सहायक यंत्री प्राणेश कुमार को 3000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। lokayukt निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी अरुण चौहान कंपनी की मोहनपुरा ग्रिड पर आउटसोर्स के माध्यम से तैनात है। वह अपने गांव के पास चंदूखेड़ी ग्रिड में ट्रांसफर करवाना चाहता था। फरियादी ने जब सहायक यंत्री से बात की तो उससे 8000 की रिश्वत की मांग कर दी। फरियादी ने लोकायुक्त को प्राणेश कुमार की शिकायत कर दी। लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने अब तक 23 भ्रष्ट अधिकारियों को ट्रैप कर उनके खिलाफ भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किए हैं।

आरोपी प्राणेश कुमार अपने ही कर्मचारी के ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जबकि संविदा कर्मचारी फरियादी को मात्र 9000 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में मिलता है उससे वो 3000 रुपए की मांग कर रह था। आरोपी सहायक इंजिनियर मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है। उज्जैन में वो ज्योति नगर स्थित एमपीईबी कालोनी में निवास करता है।