अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देकर जिस बाइक से भागा

अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देकर जिस बाइक से भागा

जालंधर:  अमृतपाल सिंह जिस बाइक से भागा वह जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में खड़ी मिली. बाइक दारापुर इलाके से नहर किनारे लावारिस हालत में पड़ी थी.खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देकर जिस बाइक से भागा था, वो बरामद हो गई है. पंजाब पुलिस ने जालंधर के दारापुर इलाके से भगोड़े अमृतपाल सिंह की बाइक को बरामद किया है. हालांकि, अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है, वो फरार है. पंजाब पुलिस की कई टीमें हर उस संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही हैं. अमृतपाल सिंह, पुलिस की भारी-भरकम टीम को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया था, जिसे लेकर कोर्ट ने भी पंजाब पुलिस को फटकार लगाई थी.

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है. पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.