उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

- 50 हज़ार अनुग्रह राशि के लिए मांगे 5 हज़ार

- लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी शिकायतकर्ता से अनुग्रह राशि निकालने के लिए घूस मांग रहा था। 

जानकारी के मुताबिक शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में ब्रजेश धाकड़ सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है। शिकायतकर्ता जीवन श्रीवास्तव के ससुर संतोष श्रीवास्तव की मृत्यु 2019 में हुई थी।वे उज्जैन के आयुर्वेदिक कॉलेज में वार्ड बॉय थे।संतोष श्रीवास्तव की 50 हजार की अनुग्रह राशि निकालने के लिए दामाद जीवन पिछले 6 महीने से चक्कर काट रहा है।आरोपी बाबु बृजेश धाकड़ उसे लगातार टाल रहा था।दो दिन पहले धाकड़ ने 5 हजार रूपए मांगे जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में की। जिसके बाद मंगलवार दोपहर ब्रजेश धाकड़ को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। ट्रैप की कार्रवाई लोकायुक्त टीआई बसंत श्रीवास्तव की अगुवाई में की गई।

वीडियो देखें --