चिमनगंज पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा मंदिर और घर में चोरी करने वाले पकड़ाए

चिमनगंज पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा मंदिर और घर में चोरी करने वाले पकड़ाए

उज्जैन |  चिमनगंज पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा पुलिस ने दो वारदातो का खुलासा कर दिया |  एक मंदिर में पूर्व कर्मचारी ने हाथ साफ कर दिया, जबकि  इंदिरानगर के मकान  से नौकरानी ने ही जेवर उड़ा दिए। पूछताछ के बाद दोनों पुलिस के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और अपराध कबूल कर लिया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामानंद आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में 10 नवंबर को चोरी हुई थी। आश्रम के महंत मुनिशरण दास जी तब ऋषिकेश गए हुए थे। मंदिर में रखी लड्डू गोपाल की तीन प्रतिमा, गदा, मुकुट, कंगन, कुंडल, पायल , छत्र और सिक्के चोरी हुए थे। घटनास्थल देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इस बिंदू को आधार बनाकर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि मंदिर के एक पूर्व कर्मचारी को घटना वाले दिन देखा गया था। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। इसी तरह इंदिरानगर में रहने वाले शैलेंद्र गांधी की पत्नी  रूचि ने सोने के दो कड़े, हार सेट, कुंडल सेट, अंगूठी,   चेन, मोतियों का सेट और डिजाइनर चेन एक पर्स में रखकर बाथरूम में रखे थे और यह चोरी हो गए। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चोरी में घर के ही किसी जानकार का हाथ है। इस आधार पर नौकरानी से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली।