नागदा रेलखंड के नई खेड़ी स्टेशन पर एक पुरुष सहित तीन बच्चों की मौत, Update

नागदा रेलखंड के नई खेड़ी स्टेशन पर एक पुरुष सहित तीन बच्चों की मौत, Update
रेल हादसे के फोटो

उज्जैन नागदा रेलखंड के नई खेड़ी स्टेशन पर बड़ा हादसा 4 लोग रेलगाड़ी की चपेट में आत्महत्या की जीआरपी पुलिस पहुंच रही मौके पर।फोटो के आधार पर इसमें तीन छोटे बच्चे और एक पुरुष है यह पूरा मामला नई खेड़ी का बताया जा रहा है जब पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करी।मालगाड़ी की सामने आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है युवक का नाम रवि पांचाल है और वह इंदिरा नगर का निवासी है और बाइक से नई खेड़ी तीन बच्चों  के साथ पहुंचा था जहां सुसाइड किया है।

उज्जैन |  बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक, मामला अवैध संबंध में आत्महत्या का है, लेकिन जांच पूरी हो जाने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है। परिवार गोयला बुजुर्ग (उज्जैन) का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल (35), उसकी बेटी अनामिका (12), आराध्या (8) और अनुष्का (7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है रवि, बेटियों को स्कूल ले जाने के लिए घर से निकला था। घटनास्थल नई खेड़ी से रवि का गांव गोयला बुजुर्ग 12 किलोमीटर दूर है।  CSP सुरभि मिश्रा के मुताबिक, गोयला बुजुर्ग के रहने वाले रवि ने 6 महीने पहले ही उज्जैन के इंदिरा नगर में मकान खरीदा था। शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध का सामने आ रहा है। रवि का पड़ोस के ही गांव की किसी महिला के साथ अफेयर था। रवि इस महिला को भगाकर 15 दिन पहले उज्जैन वाले घर पर भी ले आया था। महिला के भी तीन बच्चे हैं। रवि फर्नीचर का काम करता था।