Durlabh Kashyap Gang शिप्रा नदी के स्टॉप डैम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई विडियो हुआ वायरल

Durlabh Kashyap Gang शिप्रा नदी के स्टॉप डैम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई विडियो  हुआ वायरल
शिप्रा नदी के स्टॉप डैम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई,
  • शिप्रा नदी के स्टॉप डैम पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई,
  • युवको ने भागकर बचाई जान,
  • बदमाशों ने युवकों की बाइक शिप्रा नदी में फेंकी,
  • पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,

उज्जैन | शिप्रा नदी के स्टॉप डेम पर बाइक सवार युवकों के साथ कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट कर दी। बाइक को नदी में फेंक दिया। घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना थाना नीलगंगा क्षेत्र के गऊ घाट स्थित स्टॉप डेम की बताई जा रही है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है । जिन युवकों को पीटा जा रहा है वह और जो पीट रहे हैं  वे सभी आदतन अपराधी हैं। आरोपियों पर हत्या व हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज हैं। विवाद का कारण जमीन व मकान पर कब्जा करना बताया जा रहा है। थाना नीलगंगा प्रभारी सीएसपी विनोद मीना ने बताया कि 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। नदी में फेंकी गई बाइक भी जप्त कर ली गई है।

दुर्लभ गैंग से कनेक्शन - हमले में घायल गोविंद माली ने बताया कि वह शहर के मालीपुरा में सब्जी की दुकान लगाता है। रविवार शाम साथी विजय के साथ घर जा रहा था, तभी शुभम, सुमित, नीलेश, संदीप, भूरा उर्फ राज माली ने राहुल माली के कहने पर हमला किया। राहुल ने मेरे घर पर ढाई महीने से कब्जा कर रखा है।

दुर्लभ कश्यप गैंग के 2 बदमाशों को 14 नवंबर को कोर्ट ने जिला अस्पताल में हुई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मामले में अभियुक्त राहुल माली और बाबू टायर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। इस केस में दुर्लभ का भी नाम था, लेकिन 2020 में उसकी हत्या हो गई थी।