5 राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय  गिरोह नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में  

5 राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय  गिरोह नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में  

5 राज्यों में वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय  गिरोह नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में  
- ट्रक को चोरी कर टुकड़ों में बेच देते थे आरोपी, तीन गिरफ्तार
- मप्र सहित तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र कर चुके हैं वारदात
- रूट चार्ट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस 

भोपाल । प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी सजगता और सतर्कता से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में नरसिंहपुर पुलिस ने तकनीक का प्रयोग कर 5 राज्यों में ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के हाथ लगे बदमाशों पर कई राज्यों में अपराध दर्ज हैं। नरसिंहपुर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके साथियों की सजगता से तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि गिराेह के सदस्य ट्रक चोरी कर उसे टुकड़ों में बेच देते थे। 

ट्रक चोरी की दर्ज हुई रिपोर्ट :-  
फरियादी पवन पिता परसराम परासर ने 17 मई 2023 को नरसिंहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मई 2023 को सुबह 10 बजे उनकी कंपनी का ड्रायवर जुम्मन खान निवासी ग्राम राकई, थाना करेली ट्रक में रेक प्वाइंट नरसिंहपुर से ग्राम अमाडा समिति का यूरिया भर लेकर गया था। उसी दिन शाम 7.30 बजे ट्रक ड्राइवर अमाडा से माल खाली करके जब करेली आया तब उन्होंने उसे फोन लगाकर कहा कि सुबह करेली बस्ती वेयर हाऊस से एफसीआई का गेहूं भरकर नरसिंहपुर ले जाना है, ट्रक को करेली बस्ती में कहीं पर खड़ा कर दो। उनके कहने पर ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को कठल पेट्रोल पंप करेली बस्ती के सामने खड़ा कर दिया और घर चला गया । दूसरे दिन सुबह ड्रायवर ने उन्हें बताया कि कठल पेट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक रात में कोई चुराकर ले गया है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की विशेष पुलिस टीम :- 
ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत विशेष टीम का गठन किया और उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का भी परीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस ने बदमाशों  के आने-जाने का रूट चार्ट तैयार किया और टीमों को छिंदवाड़ा, नागपुर, अमरावती, काटोल, सावनेर एवं अन्य स्थानों में तलाश के लिए भेजा। घटना स्थल एवं अन्य जगहों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नंदकिशोर ठाकरे निवासी नागपुर को थाना करेली से गिरफ्तार किया।

वारदात को अंजाम देने के पूर्व की थी रेकी:- 
गिरफ्तार आरोपी नंदकिशोर ठाकरे ने पूछताछ में बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने दो दिन पहले कृष्णा होटल, नरसिंहपुर में रूककर क्षेत्रीय जानकारियां एकत्रित की और सभी रास्तों में जाकर रेकी की। रेकी के दौरान उसे कठल पेट्रोल पंप एक ट्रक खड़ा दिखा, जिसमें चाबी रखी और डीजल टैंक भरा मिला।  तब वह टोल बचाते हुए हर्रई, अमरवाड़ा, छिन्दवाड़ा, उमरानाला, सौसर, लोधीखेड़ा, सावनेर एवं सावरगांव होते हुए बैतूल एवं इंदौर पहुंचा। इस दौरान बैतूल में अखिलेश उर्फ अलकेश पासवान को ट्रक के टायर बेच दिए और ट्रक में पुराने टायर डालकर वह ट्रक को इंदौर ले आया। इंदौर के तेजाजी नगर में उसने सलमान, शाहरुख एवं इमरान से ट्रक को टुकड़ों में कटवा दिया और उनसे 1 लाख 80 हजार रुपए ले लिए।

निशानदेही पर अन्य आरोपी गिरफ्तार :-
आरोपी नंदकिशोर ठाकरे की निशानदेही पर आरोपी अखिलेश उर्फ अलकेश पासवान को बैतूल से एवं शाहरूख को इंदौर से गिरफ्तार कर चोरी गए ट्रक के पार्टस एवं टायर बरामद कर लिए गए। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

आरोपी पूर्व में भी दे चुका है चोरी की घटनाओं का अंजाम:- 
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपी नंदकिशोर ठाकरे पूर्व में विभिन्न प्रांतों में भी इस प्रकार की ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 13 चोरी के मामले पंजीबद्ध है। इन राज्यों में तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि राज्य शामिल हैं। 


संलग्न फोटोग्राफ्स :