आरटीओ ने नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर की चालानी कार्रवाई, करीब 90 वाहनों से ₹30000 जुर्माना वसूला, नंबर प्लेट निकाली

आरटीओ ने नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर की चालानी कार्रवाई, करीब 90 वाहनों से ₹30000 जुर्माना वसूला, नंबर प्लेट निकाली

आचार संहिता के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आरटीओ ने नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर की चालानी कार्रवाई, करीब 90 वाहनों से ₹30000 जुर्माना वसूला, नंबर प्लेट निकाली,

उज्जैन |  मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। जहां एक और आचार संहिता लागू हो चुकी है तो वहीं पुलिस प्रशासन का अमला भी सक्रिय हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शक्ति से पालन किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर लाल गेट के पास देखने को मिला। यहां खुद आरटीओ संतोष कुमार मालवीय के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की चेकिंग की। दरअसल ऐसे वाहन जिन पर किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार है या किसी प्रकार का बैनर लगा है या नंबर प्लेट पर किसी राजनीतिक दल का सिंबल है उन पर शक्ति से कार्रवाई की जा रही है। यहां ऑटो और ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई है कि वह अपने वाहनों से राजनीतिक दलों के प्रचार के बैनर हटा ले। वरना ऐसे वाहन जप्त कर लिए जाएंगे। शुक्रवार को हुई कार्रवाई में करीब 90 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। जिससे ₹30000 जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट भी निकाल दी गई है। यह जानकारी खुद आरटीओ संतोष कुमार मालवीय ने दी।