कर्मचारियों की सूझबूझ से बची नदी में डूब रहे युवक की जान - देखे विडियो

कर्मचारियों की सूझबूझ से बची नदी में डूब रहे युवक की जान - देखे  विडियो

उज्जैन | शिप्रा नदी में आए दिन श्रद्धालु के नहाते वक्त नदी में डूबने की खबरें सामने आती हैं लेकिन आज उज्जैन के शिप्रा नदी पर एक युवक की बाल बाल जान बची कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण नगर निगम कर्मचारी द्वारा सफाई कार्य करते समय एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा तो तुरंत तैराक दल और निगम कर्मचारियों ने युवक को रेस्क्यू कर बचा लिया।

महाकाल की नगरी में श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं सर्वप्रथम वह महाकाल की पूजा अर्चना के पहले  शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचते हैं वही श्राद्ध पक्ष मैं बड़ी संख्या में उज्जैन शिप्रा नदी पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला जारी  हैं । जिसके मद्देनजर शिप्रा नदी पर होमगार्ड के जवान निगम कर्मचारी और तैराक दल के सदस्य मौजूद रहते हैं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैराक दल तैयार रहता है शिप्रा नदी में आए दिन श्रद्धालुओं की डूबने की खबरें आती है राम घाट पर तैराक दल हमेशा डूबने से बचाने के लिए सतर्क भी करते रहते हैं अलाउंस मेंट भी किया जाता है वही लोगों को डूबने से बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन इन लोग शिप्रा नदी के गहरे पानी में चले जाते हैं जिन्हें तैरना नहीं आता है जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है लेकिन आज सुबह इंदौर से आए एक श्रद्धालु की नगर निगम कर्मचारियों की सूज भुज व तैराक दल के सदस्यों द्वारा एक युवक को डूबता हुआ देख तुरंत युवक का रेस्क्यू कर  बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और युवक की समय रहते जान बचा ली गई । युवक इंदौर का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि उज्जैन में पूजा पाठ करने आया हुआ था यह जानकारी नगर निगम के शिप्रा नदी गैंग प्रभारी ने दी युवक का समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया। 

विडियो न्यूज़ देखे --