विक्रम विश्वविद्यालय एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन, गधे को खिलाएं गुलाब जामुन

विक्रम विश्वविद्यालय एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन, गधे को खिलाएं गुलाब जामुन
  • विक्रम विश्वविद्यालय एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन।
  • एनएसयूआई ने गधे को खिलाएं गुलाब जामुन।
  • एनएसयूआई का कहना गधे ही यहां पर गुलाब जामुन खा रहे हैं। 

उज्जैन |  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् में नियुक्त भ्रष्ट अशासकीय सदस्यों के भ्रष्टाचार पद के दुरुपयोग के दुषकृत्यों की जांच करवाकर उन्हे बर्खास्त किये जाने एवं जांच के निराकरण तक गंभीर आपरोपित सदस्यों को कार्यपरिषद् की बैठकों में एवं दीक्षांत समारोह मे सम्मिलित होने से रोके जाने 

विक्रम विश्व विद्यालय में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विक्रम विश्व विद्यालय के मुख्य गेट पर अनोखा प्रदर्शन करते हुए 5 गधों को गुलाब जामुन खिलाकर प्रदर्शन किया गया। गधों को माला पहनाकर स्वागत किया तो वही गधो को गुलाब जामुन भी खिलाए, दरअसल NSUI के पदाधिकारियों ने आरोप लगाये कि कार्यपरिषद सदस्यों द्वारा जिस प्रकार से मनमानी की जा रही हे और आर्थिक अनियमितता के साबुत देने के बाद भी उनपर कार्यवाही नहीं हो रही है। एनएसयूआई के पदाधिकारी प्रदेश सचिव प्रितेश शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान बताया की विक्रम विश्व विद्यालय में कार्यपरिषद के सदस्य बैठक के नाम पर छात्रों की फीस के रुपयों को यात्राएं कर गलत रूप से इस्तेमाल कर रहे। कार्यपरिषद सदस्य संजय नाहर द्वारा चिट कर पीएचडी में पास होने का आरोप लगाया साथ ही कार्यपरिषद सदस्य की पीएचडी की इंट्रेस में फेल हुई लेकिन पीएचडी कर रही हे। विश्व विद्यालय में जिम्मेदारों द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किये जा रहे है। छात्रों के फीस का गलत रूप से इस्तेमाल करने पर कार्यपरिषद सदस्यों सहित कुलसचिव का भी विरोध किया।