राहुल के लिए मर्यादा भूले कांग्रेसी, अमर्यादित भाषाओं का किया प्रयोग,

राहुल के लिए मर्यादा भूले कांग्रेसी, अमर्यादित भाषाओं का किया प्रयोग,

शाजापुर | राहुल गांधी के निलंबन के विरोध में शाजापुर जिले के अकोदिया नगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया। कही पुतला दहन किया गया तो कहीं रैली निकाली गई। इस दौरान बयानबाजी में कांग्रेसियों ने मर्यादा तोड़ दी और अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों पर भी निशाना साधा।


दरअसल शाजापुर जिले के अकोदिया में राहुल गांधी के निलंबन के विरोध में सभी कांग्रेसी विरोध कर रहे थे। इस दौरान कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद थे, जिन्होंने माईक थामा और भाजपा सरकार पर निशाना साधने लगे। बोलते-बोलते वे अपनी मर्यादा तोड़ने लगे और पुलिस की ओर इशारा किया कि हमारी सरकार आएगी तो डंडे भी चलेंगे। वहीं बिजली कंपनी की तुलना उन्होंने कंजरो से करते हुए उन्हें भी खरी खोटी सुनाई। विरोध प्रदर्शन को शुजालपुर विधानसभा प्रत्याशी रामवीरसिंह सिकरवार, मंगलसिंह राठौर, गजेंद्र सिसौदिया आदि ने संबोधित किया।

जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने कहा कि इस वर्ष कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कहती है कि हमने कर्ज माफ नहीं किया। बल्कि 15 माह चली कांग्रेस सरकार में हमने किसानों का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी हम जनता की सेवा करेंगे और गैस सिलेंडर 500 रू. में दिलवाएंगे। इसके अलावा लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को 1500 रू. दिए जाएंगे।
मौन रैली निकाल जताया विरोध

इसके पूर्व कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर मौन रैली निकाली। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई टप्पा चौराहा पहुंची, जहां कांग्रेसियों ने काफी देर तक धरना देकर विरोध जताया। इसके बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसियों ने बयान बाजी की।