नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग बना उदासीन अखाड़ा

नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग बना उदासीन अखाड़ा

नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग  बना उदासीन अखाड़ा
गड्ढे में फसा पिकअप वाहन
नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग  बना उदासीन अखाड़ा
नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग  बना उदासीन अखाड़ा

नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग  बना उदासीन अखाड़ा 

तराना । नगर में 14 नेता 56 पहलवान होने के बाद भी पेट्रोल पंप चौपाटी का 100 फिट रोड कोई भी नहीं बना पाया है आए दिन हादसे के शिकार यात्री खुद को ही दोषी मानकर यात्रा कर रहे हैं वही अधूरा पड़ा फोरलेन के आसपास के रहवासी अब तक अलंग से इन्फेक्शन दमा आदि के शिकार हो चुके, हैं, पैट्रोल पंप चौपाटी से चोपड़ाझींन तंक सड़क मार्ग पहले  ही बदहाली के आंसू बहा रहा थाआम नागरिक से लेकर वाहन चालक भी 200 मीटर सड़क श्रतिगस्त होने से काफी परेशान थे साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियो द्वारा भी लापरवाही में अपनी कोई कसर नही छोड़ी ओर पाइप लाइन की खुदाई के बाद सही तरीके से मुरम नही भरने से अल सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया ,

मामला इस प्रकार का है कि विगत दो दिन पहले पुरानी ग्रामीण एमपीबी के सामने पाइप लाइन लिकेज हुई थी जिसको नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को खोदा गया था कल शाम को  पाइप लाइन को दुरस्त कर गड्ढे में कीचड़ डालकर गड्ढे को भर दिया गया जिसकी लापरवाही का शिकार पिकअप वाहन चालक हो गया गनीमत रही बड़ा हादसा नही हुआ 

सवाल यहाँ उठता है कि नगर परिषद कर्मचारीओ ओर लोक निर्माण विभाग के उदासीन रवेये से  लापरवाही आए दिन उजागर होती है आखिर नगर परिषद सीएमओ और लोक निर्माण विभाग के होकर जिम्मेदार रवैया अपनाने वाले अधिकारियों  पर वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करने से क्यो परहेज करते है खैर अब देखना होगा कि नगर परिषद लोक निर्माण विभाग  के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है देखने वाली बात होगी।