महाकाल की नगरी में  उमड़ा आस्था का सैलाब, सिंधी समाज ने की पंचक्रोशी यात्रीयो की सेवा

महाकाल की नगरी में  उमड़ा आस्था का सैलाब, सिंधी समाज ने की पंचक्रोशी यात्रीयो की सेवा

महाकाल की नगरी में  उमड़ा आस्था का सैलाब...सिंधी समाज ने की पंचक्रोशी यात्रीयो की सेवा....भजन और भोजन से  प्रसन्न हुए भगवान


उज्जैन । आस्था और श्रद्धा के महापर्व पंचकोशी यात्रा का प्रारंभ यूं तो 15 अप्रैल से होने की तैयारियां स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है, बावजूद इसके आस्था का सैलाब 2 दिन पूर्व ही ऐसा उमड़ा की महाकाल की नगरी उज्जैन में तपती धूप में सड़कों पर नंगे पैर माथे पर 5 दिन की सामग्रियों की गठरी लिए श्रद्धालुओ का कारंवा चल पड़ा हैं अपने अगले पड़ाव की और..... जिसमें यह मान्यता है कि उज्जैन पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर से ऊर्जा और बल लेकर 118 किलोमीटर की  पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत की जाती है, और वापसी में पुनः भगवान नागचंद्रेश्वर को बल  लौटाते हुए मोक्षदायिनी मां  क्षिप्रा स्नान कर बाबा महाकाल के दर्शन करते हैं

यह जो विराट स्वरूप जनमानस का उज्जैन में  दिखाई दे रहा है एक मिनी महाकुंभ की तरह सदृश्य होता हुआ नजर आता है ,,,जितने भी श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा में आये हैं,,,, उनकी समुचित सेवा, भोजन पानी, इत्यादि की व्यवस्था प्रतिवर्ष अनुसार सिंधी समाज द्वारा की गई है.. उज्जैन कानीपुरा मार्ग पर पंचकोशी यात्रियों के लिए भीषण गर्मी से बचने के लिए बड़े-बड़े शामियाने टेंट और कारपेट बिछाए गए हैं और कूलर के साथ-साथ पानी के फव्वारे भी लगाए गए हैं और यहीं पर बैठकर सभी पंचकोशी यात्रियों को भोजन कराया जा रहा है,,,, साथ ही पैरों में के लिए दर्द निवारक मलहम और बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर जेठवानी द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।*

 समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया की  13 अप्रैल गुरुवार से सम्पूर्ण सिन्धी समाजसेवा बड़ी संख्या में सेवा कार्य कर रहा है। सिंधी समाज ने पंचक्रोशी मार्ग पर न्यू सेंटपॉल स्कूल के सामने 75,000 स्क्वेयर फ़ीट जमीन पर यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की है। जिसमें श्रद्धालुओं को छाछ और नाश्ते के साथ ही लाखो श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई।  कार्यक्रम मे संतोष लालवानी, नरेश धनवानी, रमेश समदानी, रमेश राजपाल, दौलत खेमचंदानी, मोहन वासवानी, किशन भाटिया, प्रताप रोहरा, महेश गंगवानी, अजय रोहरा, रमेश गजरानी, होतचंद सेठिया, राजकुमार पुरसवानी, सुनील खत्री, नरेंद्र सबनानी, हरीश देवनानी, ललित लुल्ला, राजू वासवानी, अशोक राजवानी, लोकेश आडवानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, जय डेमलानी, किशोर मुलानी, पंकज कृष्णानी के साथ ही समाज के अन्य लोग इन व्यवस्थाओं को संभाल रहे है। 

अभिमंत्रित रुद्राक्ष की मालाओं का वितरण

 पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को 5000 रुद्राक्ष की अभिमंत्रित मालाओं का वितरण भी किया जा रहा।  जिन्हें श्री हाटकेश्वर मंदिर पर हुए पूजन अर्चन के दौरान महामृत्युंजय जाप कर अभिमंत्रित किया गया था। 

इलाज और निशुल्क परीक्षण की व्यवस्था

 सिंधी समाज इस शिविर में पंचक्रोशी यात्रियों के इलाज और निशुल्क परीक्षण के साथ डॉ जितेंद्र जेठवानी सेवाएं देते हुए दवाओं का वितरण कर रहे है। 

लगे फव्वारे हुई भजन संध्या

पंचक्रोशी यात्रियों की सेवार्थ लगाया जा रहे इस पंडाल में श्रद्धालुओं को तपती दोपहरी के कष्ट से राहत देने के लिए भजन संध्या का आयोजन भी हो रहा है,,, जिससे भक्तजन भगवान की भक्ति में रमे रहे।