इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल रवाना

इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल रवाना
  • लोकतंत्र का उत्सव शुरू,
  • इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल रवाना,
  • कलेक्टर की मौजूदगी में मतदान दलों को सामग्री वितरित की,


उज्जैन। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुबह से प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय में बनाए गए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के वितरण केन्द्र में मतदान दलों को सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम खुद मौजूद रहे यहां जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने सामग्री वितरण का निरीक्षण किया और संबंधित आर ओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

यहां बता दें कि जिले भर में कुल 1824 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें आदर्श मतदान केंद्र कुल 68 होंगे। ख़ास बात ये कि 464 मतदान केन्द्रो का जिम्मा सिर्फ महिला को दिया गया है। जिले में 1532989 मतदाता मतदान कर प्रदेश सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।  8040 मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए करीब 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। 241 क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है । 1091 पर वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रसारण भी होगा । मतदान के लिए 185 सेक्टर ऑफीसरों को लगाया गया है। 80 प्लस और दिव्यांगों को मिलकर कुल 1723 लोग मतदान कर चुके है।