महाकाल की नगरी में धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथ भगवान की यात्रा

महाकाल की नगरी में धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथ भगवान की यात्रा

उज्जैन । जगन्नाथ रथ यात्रा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। पुरी और अहमदाबाद की तरह उज्जैन में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली।  इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा में हजारों भक्त ने रथ खीचकर सुख-समृद्धि की कामना की।

 

 पुरी और अहमदाबाद की तरह उज्जैन में भी बरसों से रथ यात्रा निकलती है। आज शहर में भगवान जगन्नाथ  यात्रा की धूमधाम के साथ शुरुआत हुई । शहर के बुधवारिया चौराहे से भगवान जगन्नाथ का रथ निकला। इस मौके पर हजारो की संख्या में श्रधालुओ ने रथ को खिंचा । इसके पहले रथ में बैठे भगवान जगन्नाथ का पूजन-अर्चन किया गया फिर  रथयात्रा मार्ग पर सफाई की गई और रथ को खींचा गया । रथ यात्रा में भजन मंडली रास्ते भर नाचते गाते चली।  रास्ते भर रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगो ने स्वागत किया।19 फिट ऊँचे रथ में भगवान कृष्ण,सुभद्रा,और बलराम की प्रतिमा विराजित थी। गौरतलब है कि उज्जैन महाकाल की नगरी होने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली भी है। 

वीडियो देखें --