योग दिवस पर शिप्रा नदी के जल में दिखा अनोखे अंदाज में योगा

योग दिवस पर शिप्रा नदी के जल में दिखा अनोखे अंदाज में योगा

उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तैराक दल के सदस्यों ने शिप्रा नदी के अंदर जल योग किया,  पानी के अंदर बनाए पिरामिड,

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व भर में योग किया जा रहा है । ऐसा ही नजारा धर्म नगरी उज्जैन में भी देखने को मिला। यहां पुण्य सलिला शिप्रा नदी के अंदर बच्चों ने योग किया । शिप्रा नदी के राम घाट पर मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य पानी के अंदर योग की विभिन्न मुद्राओं में दिखाई दिए। यहां जल योग के साथ ही पानी के अंदर पिरामिड भी बनाए गए। दरअसल यहां पर करीब 40 तैराक बच्चों ने योग किया। मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल युग में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया जो अच्छी तैराकी जानते है। यह पानी के अंदर अलग-अलग प्रकार के योग देखने को मिले।

वीडियो देखें --