बाबा महाकाल की नगरी में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ट्रेन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बाबा महाकाल की नगरी में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ट्रेन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
  • वंदे भारत ट्रेन का धर्म नगरी उज्जैन में हुआ जोरदार स्वागत,
  • ट्रेन में महाकाल का फोटो लेकर बैठे उज्जैन और इंदौर के सांसद,
  • जश्न में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी हुए शामिल,

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले और अन्य यात्रियों के लिए पीएम मोदी ने वन्दे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। पहली ट्रेन मंगलवार को उज्जैन पहुंची । यहाँ ढोल नगाड़ो से स्वागत के बाद उज्जैन और इंदौर के सांसद ट्रेन में अपने साथ भगवान महाकाल का फोटो लेकर इंदौर रवाना हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 28 जून से यह दोनों ट्रेनें नियमित शैड्यूल से चलेगी। ट्रेन के लिए आरक्षण भी शुरू हो चूका है। इसके लिए उज्जैन से भोपाल जाने के लिए 695 रुपये और एक्सक्यूटिव क्लास के लिए 1280 रुपए यात्रियों को चुकाने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी उज्जैन पहुंचने पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित डीआरएम रतलाम मंडल रजनीश कुमार ने हरी झड़ी दिखाई, इसके बाद सभी ट्रेन में अपने साथ भगवान महाकाल का फोटो लेकर इंदौर के लिए ट्रेन में रवाना हुए। इसके पहले जैसे ही ट्रेन उज्जैन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंची तो यहां पर लोक नृत्य के साथ ही ढोल नगाड़े झांझ मजीरे के साथ स्वागत किया गया। यहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खुद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ट्रेन से भोपाल से उज्जैन पहुंचे।

28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:25 बजे भोपाल स्टेशन से चलेगी रात 9:30 बजे उज्जैन पहुंचने के बाद रात 10:31 बजे ट्रेन इंदौर पहुंचेंगी। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20911 इंदौर से सुबह 6:30 बजे चलेगी, 7:15 बजे बजे उज्जैन और 09:35 बजे भोपाल पहुंच जाएगी।

वीडियो देखें --