कॉग्रेस ने खोला सिंहस्थ मास्टर प्लान को लेकर मोर्चा

कॉग्रेस ने खोला सिंहस्थ मास्टर प्लान को लेकर  मोर्चा

सिंहस्थ मास्टर प्लान को लेकर मुखर हुई कांग्रेस,प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा मोहन यादव ने रिस्तेदारो के नाम से ली जमीन अब उसे सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त करवाना चाहते।

उज्जैन कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और उज्जैन की प्रभारी शोभा ओझा ने बुधवार को   सिंहस्थ के लिए बनाए गए मास्टर प्लान के प्रस्ताव पर गंभीर आरोप लगाए है, सज्जन सिंह वर्मा ने मास्टर प्लान पर शिवराज सरकार और मंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है।


पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार में दलाल सक्रिय है,मंत्री मोहन यादव ने सिंहस्थ क्षेत्र में अपने रिस्तेदारो के नाम से जमीनें ले रखी है।और कुछ माफियाओं की जमीन को भी मुक्त करवाने का ठेका ले रखा है। वह इन जमीनों को सिंहस्थ से मुक्त कर कालोनियां काटना चाहते है।

आने वाले समय मे यह सिंहस्थ के आयोजन होना संभव नही है।
ऐसे में जरूरी होगा कि विवादित मास्टर प्लान को बगैर आपत्तियों पर ध्यान दिए जो पास किया गया उसे रोकना चाहिए।
सिंहस्थ 2016 में आए श्रद्धालुओ की संख्या से चार गुना श्रद्धालु सिंहस्थ 2028 में आएंगे ऐसे में जरूरी होगा कि सिंहस्थ के लिए जमीनों को सुरक्षित रखा जाए।

हम तो 400 हेक्टेयर से अधिक जमीन को ओर आरक्षित करने का प्लान कर रहे थे।

सज्जन सिंह वर्मा ने बातों बातों में कई बार मंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा ओर कहा कि ये क्या इंजीनियर है जो नक्शे बनाता फिर रहा है।

कांग्रेस इस मामले पर पूरी तैयारी के साथ आंदोलन करेगी और इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देगी वही यसम साधु संत भी शामिल होंगे