स्टीट लाईट व्यवस्था सुचारू रूप रखने  न पा अध्यक्ष ने लिखा पत्र 

स्टीट लाईट व्यवस्था सुचारू रूप रखने  न पा अध्यक्ष ने लिखा पत्र 

स्टीट लाईट व्यवस्था सुचारू रूप रखने  न पा अध्यक्ष ने लिखा पत्र 

गुना । नगर पालिका परिषद  शहर की सबसे बडी उपभोक्ता है । शहर की स्टीट लाईट चालू व बंद करने तथा लाईन फेस जलाने व फाल्ट  दुरूस्ती का कार्य पूर्व से नगर पालिका एवं विधुत मण्डल के अनुबंध अनुसार यह दायित्व विधुत विभाग  का है। इसी तहत  अभी तक यह व्यवस्था चल रही थी। लेकिन कुछ माह से विधुत  विभाग द्वारा समय से स्टीट लाईटे चालू व बंद नही किये जाने से  शहर की व्यवस्थाये आस्त व्यस्त हो गई है। स्ट्रीट लाइट समय पर चालू बंद करने तथा स्टीट लाईट व जल प्रदाय सम्बन्धी समस्याओ के निराकरण हेतू पूर्व में भी उप महाप्रबंधक ,विद्युत  विभाग से अनुरोध  किया था, इनकी  व्यवस्थाऐ सुचारू  किये जाने हेतु आश्वासन भी अध्यक्ष  महोदय को दिया था । लेकिन वर्तमान  उक्त व्यवस्था और खराब होने पुन: विद्युत विभाग को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता से डिविजनल इंजीनियर,विद्युत विभाग से भेंट के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था  की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व से जब विद्युत विभाग स्ट्रीट लाइट समय पर चालू और बंद करता आ रहा है तो अब यह व्यवधान क्यों किया जा रहा है, इससे नगरपालिका ही नहीं प्रदेश सरकार की भी छवि धूमिल होती है। व दिन मे लाईट  फेस से जलने से विधुत  का अपव्यय हो रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग को सौंपे पत्र में कहा है कि विगत कई दिनों से शहर के कई क्षेत्रों की लाइटें बंद पड़ी है।  जिसमे गोपाल पुरा  की लाईन 5 दिन व वाय पास रोड भुल्लनपुरा  3 दिन से लाईने फाल्ट  होने से बंद  है। न ही शहर के प्रमुख क्षेत्रों की लाइटें समय पर जल रही है जिससे आमजन तथा सम्मानीय पार्षद गणों में भारी रोष है।  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने विद्युत विभाग से अनुरोध किया है कि सबसे बड़े उपभोक्ता होने के नाते एवं स्ट्रीट लाइट जो कि जन सुविधा के लिए है इसे नियमित रूप से एवं समय पर चालू बंद किया जाए।