मक्सी में हुए बारात के वाहन के एक्सीडेंट में कुल मृतको की संख्या हुई 3

मक्सी में हुए बारात के वाहन के एक्सीडेंट में कुल मृतको की संख्या हुई 3

कनासिया NH 52 एक्सडेंट में एक घायल की हुई मौत

उज्जैन निवासी नागू गिरी की हुई मौत।

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 कनासिया नाका बाईपास पर महिदपुर जिला उज्जैन की ओर बारात लेकर जा रहे । एक टाटा एस लोडिंग वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में  एक दर्जन से अधिक घायलों हुए थे इनको एंबुलेंस के द्वारा शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है उपचार के दौरान एक व्यक्ति नागु गिरी निवासी उज्जैन की मौत हो गई । 

News Updet

सोमवार को मक्सी में हुए बारात के वाहन के एक्सीडेंट में कुल मृतको की संख्या हुई 3

मक्सी कनासिया नाका NH 52 पर बारातियों को लेकर जा रहे लोडिंग वाहन को ट्रक ने मारी थी टक्कर

14 बाराती हुए थे घायल , अब तक के 3 की हुई मौत

बारातियों से भरे लोडिंग  पिकअप वाहन और ट्रक की भिड़ंत सोमवार दिन में 3 बजे NH 52 मक्सी थाना क्षेत्र के कनासिया नाका पर हो गई थी, 

जिसमें 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के एक व्यक्ति नाथू जी गोस्वामी की मौत सोमवार को शाजापुर जिला अस्पताल में हो गई थी।  ओर चार लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया था। इंदौर  रेफर किए गए घायलों में लालू जी गोस्वामी और प्रेम बाई पति नागु गोस्वामी की इंदौर में मौत हो गई, 

ऐसे में इस घटना में कुल 3 की मौत हो गई और 11 घायलों जिनमे 9 का शाजापुर ओर 2 का इंदौर में उपचार जारी हैज्ञात होगी यह बारात शाजापुर जिले के निपानिया डाबी के सम्मेलन से उज्जैन जिले के महिदपुर के ग्राम लसूडिया में जा रही थी इसी दौरान कनासिया नाका  जोड़ पर ट्रक ने इस लोडिंग पिकअप वाहन को टक्कर मार दिया