उन्हेल में खाद्य विभाग ने फिर मारा छापा लगातार चौथे दिन हुई छापामार कार्यवाही

उन्हेल में खाद्य विभाग ने फिर मारा छापा  लगातार चौथे दिन हुई छापामार कार्यवाही
  • उज्जैन के उन्हेल में खाद्य विभाग ने फिर मारा छापा
  • लगातार चौथे दिन हुई छापामार कार्यवाही
  • मावा व्यपारी के यहां से 50 डिब्बे से अधिक घी किया जप्त
  • खाद्य विभाग ने रविवार को 6 व्यपारियो का कोल्ड स्टोर से किया था मावा जप्त
  • उन्हेंल बना अवैध खाद्य पदार्थ निर्माण का गढ़
  • अवैध व्यापार कर उन्हेल के व्यापारी बने करोड़पति
  • अवैध चोरी छिपाने के लिए व्यापारी बदल देते हैं फर्म का नाम

उन्हेल |   खाद विभाग की कार्रवाई जा रही है। एक बार फिर छापामार कार्रवाई कर तालाबंद कमरे से 1086 डिब्बे घी जब्त किया है। इसके नकली होने की आशंका है। कुल 3680 किलो घी जब्त किया. जिसकी कीमत 20 लाख 61 हजार 136 रुपए बताई गई है | एडीएम अनुकूल जैन के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के क्रम में मंगलवार दोपहर को यह बड़ी कार्रवाई जैन ट्रेडर्स के संचालक ओमप्रकाश जैन की दुकान के सामने कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली थी कि बंद कमरे में घी छिपाकर रखा गया है। ताला खुलवाकर देखा तो घी के डिब्बे भरे पड़े थे।  मां भवानी डेयरी पर रात में मारे गए छापे में मिलावटी मावा पकड़ा था। नौकर रामबाबू ने खुद को डेयरी संचालक बताया था। बाद में पता चला कि उसके नाम पर जैन कारोबार कर रहा है। मावे के सभी सैंपल फेल हो गए हैं। घी के सैंपल भी राज्य खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

वीडियो देखें --